चल बढ़ता चल बना अपना आशियाँ
![]() |
SOURCE PIC FROM GOOGLE IMAGES |
चल बढ़ता चल बना अपना आशियाँ
जो देते हैं तुझे ताने उनमे भी खामियां
पर तू सच्चा बन रहा पकड़ न डर बस चल
एक दिन वो आएगा जब तू राजा बन जायेगा
जो देते हैं तुझे ताने वो भी तेरे आगे सर झुकायेगा
चल बढ़ता चल बना अपना आशियाँ
चलते हुए मिलेंगे सफर में मुसाफिर हज़ार
कुछ साथ चलेंगे कुछ गिरेंगे
कुछ तुझे गिराएगे
कुछ आगे ले जायेगे
मुस्किलो से नहीं हैं घबराना
बस तुझे हैं आगे बढ़ते जाना
चल बढ़ता चल बना अपना आशियाँ
जिंदगी ये कमाल हैं परेशानिया सबकी सामान हैं
अब तुझे तय ये करना हैं
परेशानियों का सवाल बनना हैं
या उनसे लड़कर मिसाल बनना हैं
चल बढ़ता चल बना अपना आशियाँ
चल उठ मुसाफिर जूनून भर
लड़ हर मुश्किल से जीवन सुकून कर
रे मन में जगा जिज्ञासा लक्ष्य के प्रति
जो तू जीवन में पा सके तृप्ति
लड़ना जूनून बनाकर निश्चित अपनी जीत
जिंदगी भर अपना यही एक प्रीत
चल बढ़ता चल बना अपना आशियाँ